Nagbhat Pratham Founder of Gurjar Pratihar नागभट प्रथम

Nagbhat Pratham

नागभट प्रथम उज्जैन के गुर्जर -प्रतिहार राजवंश  के संस्थापक थे । इनका समय 730 ई. से 760 ई. का माना  जाता   है। नागभट की अपने समय में अनेक महान उपलब्धिया रही है जिनमे से सर्वाधिक महत्वपूर्ण -दक्षिण -पश्चिम में हो रहे अरब आक्रमणकारियों के विस्तार को रोकना है  । एक अभिलेख से ज्ञात होता है कि उसने मलेच्छ सेना को पराजित किया । यह भी हो सकता है कि सिंध के गवर्नर जुनैद के निर्बल उत्तराधिकारियों को नागभट ने पराजित किया हो । इसके बाद उसने भड़ोच प्रदेश पर विजय प्राप्त की । हंसोत नमक अभिलेख से ज्ञात होता है कि भर्तृवृद्ध द्वितीय नमक चाहमान सामंत उसकी छत्रछाया में इस क्षेत्र पर शासन कर रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *