Ride to North India with TVS Star City Plus| #1 Sikar to Amritsar

नमस्ते मित्रों ! मैं संजय शर्मा आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। अभी जून में (2018) मैंने अपनी 100 cc Bike (TVS Star City Plus) से North India की यात्रा की जिसके अंतर्गत मैं सबसे पहले अपने शहर सीकर / Sikar (Rajasthan) से अमृतसर गया और उसके बाद जम्मू और हिमाचल की यात्रा की। इस पूरी यात्रा के Videos और अनुभव मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ।

आज  इस Post में मैं अपनी सीकर से अमृतसर तक की यात्रा का वीडियो प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह Bike से मेरी पहली इतनी लम्बी यात्रा है। 17 जून को सुबह लगभग साढ़े छः बजे मैं सीकर से रवाना हुआ। मैं Laxmangarh – Fatehpur होते हुए Churu Bypass पहुंचा जहाँ रास्ते में धूलभरी तेज आँधियाँ चल रही थी। उसके बाद Sadulpur Bypass और Siwani होते हुए Hisar पहुंचा। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। यहाँ से मैं प्रसिद्ध अग्रोहा धाम (Agroha Dhaam) पहुंचा। यह अग्रवाल समाज (Agarwal Samaj) के लिए तीर्थस्थल है। यहाँ कुछ समय ठहरकर मैंने विश्राम किया और माँ महालक्ष्मी (Mahalakshmi) के दर्शन कर यात्रा आगे बढ़ाई। इसके बाद दोपहर के करीब दो बजे मैं रतिया पहुंचा। यहाँ मैं पाँच दिन रुका और 23 जून को सुबह अमृतसर के लिए रवाना हुआ। शाम होते होते मैं अमृतसर पहुँच गया। मेरी इस यात्रा का जीवंत अनुभव आप इस Video से पा सकते हैं।

Video : Ride to North India with TVS Star City Plus| #1 Sikar to Amritsar

कृपया यह वीडियो देखें और मेरे Youtube Channel (Devika TV) को Subscribe करें और Bell के Icon को दबाएं ताकि आपको मेरे द्वारा Post किये जा रहे Videos की Notifications मिल सकें। Subscribe:- https://goo.gl/Trf2dg

One thought on “Ride to North India with TVS Star City Plus| #1 Sikar to Amritsar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *